Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। जिसके बाद अब आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होगा। फिर 14 तारीख को साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार की सत्ता किसके हाथों में होगी। जहां एक ओर NDA सरकार बनाने का दावा ठोक रही है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस बार NDA का बिहार से सूपड़ा साफ हो जाएगा। लेकिन इस बिहार की राजनीति में जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव किंगमेकर की भूमिका निभाते नजर आ रहे है। तेज प्रताप का कहना है कि यदि बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनाने की बारी आई तो चाभी मेरे पास होगी।
44 सीटों पर चुनाव लड़ रही पार्टी
Bihar Election 2025: दरअसल, जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सिरदला में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनाने की बारी आई तो चाभी मेरे पास होगी। जनशक्ति जनता दल राज्य में 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यदि धर्म बचा रहेगा तो हम राजनीति कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। अगर कोई गलत काम करता है, तो उससे सवाल पूछे जाने चाहिए।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि हम अच्छे काम में विश्वास करते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी। उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए की बिहार में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है। लालू जी का सामाजिक न्याय रहा कहां। सामाजिक न्याय खत्म हो चुका है। अपने भाई पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो भाई का नहीं हुआ। वह जनता का क्या होगा? स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाया है। आप लोग बहुरूपिया और बहकावे के चक्कर में मत पड़ना बहुत सारे फर्जी पार्टी वाले अनपढ़ गंवार लोग घूम रहे हैं।
लालू की पार्टी में नहीं जाऊंगा
Bihar Election 2025: पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा है कि मैं उसी के साथ हूं जो बेरोजगारी दूर करेगा और रोज़गार देगा। है बात यह हैरानी कि बात ये है कि जेजेडी सुप्रीमो ने ये बात भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन के साथ कही। उन्होंने बीजेपी नेता रवि किशन की भी तारीफ की और कहा कि वह ‘भगवान के भक्त’ हैं। तेज प्रताप ने कहा कि मैं रवि किशन से पहली बार मिला। वह भगवान के भक्त हैं, और हम भी भक्त हैं।
पटना, बिहार: बीजेपी सांसद रवि किशन से मुलाकात के बाद जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव मुस्कुराते हुए बोले — “रवि किशन भी भगवान महादेव के भक्त हैं… और मैं भी! महादेव ही हम दोनों को जोड़ते हैं।जो जानता के लिए काम करेगा मैं उसके साथ हूँ ऐसा तेज प्रताप यादव का… pic.twitter.com/T6VgFYadgY
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 7, 2025
ये भी पढ़े… Sad Love Story: राम मंदिर में शादी नहीं कर पाएगी Nazia Elahi Khan, प्यार में मिला धोखा! कांच की तरह टूटा दिल







