Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग अब करीब आ चुकी है, इसी के साथ राज्य का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। हर जिले में जनसभाओं, रोड शो और प्रचार अभियानों की रफ्तार तेज़ हो गई है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने कल मुझे खूब गालियां दीं। जो लोग खुद को नामदार मानते हैं, वो एक कामदार को गालियां देना अपना हक समझते हैं। उनके लिए तो कामदार को गाली दिए बिना खाना भी हजम नहीं होता। PM मोदी ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना इन नामदारों की पुरानी आदत है। इसलिए वे मुझे भी दिन-रात गालियां देते रहते हैं। उन्हें ये बात हज़म नहीं होती कि एक गरीब परिवार का, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है।
हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे नेता
Bihar Election 2025: PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चुनावी मैदान में अब दो ऐसे युवक आए हैं, जो खुद को युवराज कहते हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। ये दोनों ही नेता हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। आगे पीएम ने कहा कि जब लोग रोते-बिलखते थे, तब भी RJD को कोई फर्क नहीं पड़ता था। RJD को न तब जनता के दुख-सुख से मतलब था और न आज है। RJD और कांग्रेस की नीयत उनके ताज़ा चुनाव प्रचार से साफ दिखती है। आपने इनके खतरनाक नारे सुने होंगे। चुनाव प्रचार में जो गाने बज रहे हैं, उनमें छर्रा, कट्टा और दुनाली जैसी बातें हैं। यह सब उनकी हिंसक और गैर-जिम्मेदार सोच को दिखाता है।
मुजफ्फरपुर रैली में कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चुनावी मैदान में अब दो ऐसे युवक आए हैं, जो खुद को युवराज कहते हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। ये दोनों ही नेता हजारों करोड़… pic.twitter.com/HjSFFZ3k52
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) October 30, 2025
बहनों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वे हों या नीतीश कुमार, दोनों की सरकारों ने हमेशा बहनों के सशक्तिकरण को सबसे ऊपर रखा है। हमने जब गरीबों को पक्के घर दिए, तो उनकी रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की। हमने नल, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त अनाज दिया, ताकि घर की महिलाओं की परेशानी कम हो सके। इस बीच PM मोदी ने ये भी बताया कि नीतीश सरकार ने बहनों के स्वरोजगार के लिए बड़ी योजना शुरू की है। अब तक 1.30 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। इस पैसे से बिहार की बहनें अपना छोटा-छोटा व्यवसाय शुरू कर रही हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जब फिर से NDA सरकार बनेगी, तो बहनों को अपना काम बढ़ाने के लिए और ज्यादा मदद दी जाएगी।
जंगलराज के दिनों की पीएम मोदी ने सुनाई कहानी
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जब हम जंगलराज के दिनों को याद करते हैं, तो समझ आता है कि हालात कितने डरावने थे। मुजफ्फरपुर के लोग RJD सरकार के समय हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। साल 2001 में इसी शहर में स्कूल जाते वक्त एक छोटे बच्चे को दिनदहाड़े अपराधियों ने किडनैप कर लिया था। फिरौती के लिए भारी रकम मांगी गई थी, लेकिन जब पैसे नहीं मिले, तो RJD के गुंडों ने उस बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे दौर में लोग दहशत में जीते थे, और बिहार में कानून का राज खत्म हो गया था।







