Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर रैली में जबरदस्त हुजूम उमड़ा है। इसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद हुजूम लगातार आ रहा है। छठ महापर्व के बाद बिहार में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही यहां की जनता की बोली मीठी है। उन्होंने कहा, आपका यह प्यार मैं देख रहा हूं। लगातार रैली में हुजूम आ रहा है।
मैं बिहार की जनता का कर्जदार
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं बिहार की जनता का कर्जदार हूं। रैली में बड़ी संख्या में युवा आए हैं। माता-बहनों का भी दर्शन कर रहा हूं। यह विशाल जन-सागर बता रहा है कि ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने में लगा हुआ हूं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं? ये लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। पीएम ने जनता से पूछा क्या कोई कभी वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है। ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। आरजेडी कांग्रेस के लोग बेशरमी से बोल रहे हैं। कांग्रेस और आरजेडी के लिए छठ पूजा ड्रामा है। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है…बिहार के मेरे मालिकों मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं।” pic.twitter.com/v9HZhbUXML
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 30, 2025
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं। इन पार्टियों ने बरसों तक बिहार पर एकछत्र राज किया, लेकिन आपको सिर्फ विश्वासघात दिया। 5 शब्दों में राजद-कांग्रेस के कारनामों की कथा कहना चाहता हूं। ये पांच शब्द हैं, ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’। यह जंगलराज की पहचान है। यह राजद और उनके साथियों की पहचान बन चुकी है। पीएम मोदी ने य भी कहा कि जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली राजद-कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां राजद-कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामोनिशान नहीं होता है। जहां करप्शन होता है, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है। सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की गूंज, लोग बोले- ‘तेज़ी से आगे बढ़ रहा बिहार’







