Bihar Chunav 2025 Voting: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राज्यवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस बीच पहले चरण की वोटिंग को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व, जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया। साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने किन मुद्दों पर वोट दिया। पटना के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली शीतल ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए आईएएनएस से कहा कि हां, यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए गर्व का पल है।
वोट डालने के बाद गर्व महसूस हुआ
Bihar Chunav 2025 Voting: सारण में पहली बार मतदान करने आए एक युवा मतदाता ने बताया कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले थोड़ा नर्वस था कि प्रक्रिया कैसे होगी, लेकिन वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ। मैं चाहता हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें। बाहर के राज्यों में बिहार को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है। अब इसे बदलना चाहिए। जबकि शेखपुरा में पहली बार वोट डालने पहुंचे एक युवा मतदाता ने कहा कि यह मेरा पहला अनुभव है और काफी अच्छा लगा। मैंने इस उम्मीद में वोट किया है कि आने वाले समय में सही मायने में विकास हो। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में सुधार बहुत जरूरी है। एक अन्य मतदाता ने स्थानीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यहां बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए। अगर नेता स्थानीय विकास पर ध्यान दें और रोजगार के अवसर बढ़ाएं तो लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

मतदान के दौरान एक और युवा मतदाता ने कहा कि बिहार में बदलाव हो, नई सरकार बने। रोजगार और विकास आए। यहां रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। सीतामढ़ी की मतदाता इश्रत ने शिक्षा व्यवस्था की कमियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई सही से नहीं होती। किताबें मिल जाती हैं, लेकिन क्लासेज अक्सर नहीं लगतीं। मुजफ्फरपुर की पहली बार वोट देने वाली अमीदा ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए मतदान किया है।
किस दल से कितने उम्मीदवार
Bihar Chunav 2025 Voting: आपको बता दें कि पहले चरण में एनडीए की तरफ से जदयू के 57 उम्मीदवार, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहीं नहीं विकासशील इंसान की पार्टी (वीआईपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) छह-छह सीट पर, सीपीएम तीन सीटों पर और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) दो सीटों पर ताल ठोक रही है। बड़ी बात ये है कि पहले चरण में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के 118 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी। जिसके बाद आने वाली 14 तारीक को साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार ने जनता का दिल जीत पांच साल के लिए उनकी सेवा करने का मौके पाया है।
ये भी पढ़े… BIHAR ELECTION: पहले चरण की वोटिंग शुरू, मोदी बोले- ‘पहले मतदान, फिर जलपान’







