Bihar Chunav 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लें। बात अगर वोटिंग प्रतिशत की करें तो सुबह 11 बजे तक 27.65 % वोटिंग हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वैशाली के भगवानपुर निवासी केदार प्रसाद यादव वोट डालने के लिए अपनी पसंदीदा ‘सवारी’ भैंस पर सवार होकर जाते नजर आ रहे है।
अंदाज़ बना आकर्षण का केंद्र
Bihar Chunav 2025 Voting: मतदाता केंद्र पर लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले नेता केदार यादव का यह अनोखा अंदाज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना गया। मजे की बात ये है कि उनके साथ चल रही महिलाओं ने इस दौरान लोकगीत गाकर इस सफर को और भी ज्यादा मनमोहक कर दिया।
केदार यादव क्या बोले?
Bihar Chunav 2025 Voting: मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए केदार यादव ने कहा कि चुनाव के कारण सभी गाड़ियां और घोड़े बंद हैं। उनका मतदान केंद्र यहां से करीब 2 किलोमीटर दूर स्कूल में है। ऐसे में, उन्होंने किसी और वाहन का इंतजार करने के बजाय, अपनी पारंपरिक सवारी ‘भैंस’ को ही चुना।
RAF जवान ने दिखाई मानवता की मिसाल
🗳️ सलाम इस जज़्बे को! 🇮🇳
पटना के फुलवारी, जानिपुर के बूथ नंबर 85 पर एक वृद्ध व दिव्यांग महिला मतदाता को RAF की 114 बटालियन के जवान ने सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुँचाया। 💙
ये तस्वीर सिर्फ मदद नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति समर्पण की मिसाल है — जहाँ एक ओर बुज़ुर्ग मतदाता अपना… pic.twitter.com/OXmkhkkPyH
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 6, 2025
Bihar Chunav 2025 Voting: वहीं दूसरी तरफ RAF जवान का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें RAF की 114वीं बटालियन के एक जवान ने वृद्ध और दिव्यांग महिला मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर लोकतंत्र के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार, महिला बूथ तक पहुंचने में असमर्थ थीं। यह देख वहां तैनात RAF जवान ने बिना हिचकिचाहट उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
ये भी पढ़े… Youtuber Vanshika News: यूट्यूबर वंशिका पर मां-बाप से मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो से मचा हंगामा







