Home » बिहार » Bihar Election 2025: अमित मालवीय का वार—राहुल गांधी की फिर हार का दावा!

Bihar Election 2025: अमित मालवीय का वार—राहुल गांधी की फिर हार का दावा!

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: 14 नवंबर 2026 को बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। चुनाव आयोग की अब तक की गिनती के अनुसार एनडीए बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़े 122 को आसानी से पार करते हुए महागठबंधन को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है। वही राहुल गांधी के लगातार चुनाव हारने पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसा।

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तीखा वार

Bihar Election 2025: अमित मालवीय ने ‘एक्स‘ पर लिखा, “राहुल गांधी! एक और चुनाव, एक और हार! अगर चुनावी निरंतरता के लिए कोई पुरस्कार होता, तो वह सभी पर भारी पड़ते। इस दर पर, असफलताएं भी सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतनी विश्वसनीयता से कैसे पा लेते हैं। राहुल गांधी की 95 हार, हालांकि कई लोग उन्हें 9 से 5 बजे तक दोषारोपण करने वाला राजनेता कहेंगे, लेकिन राहुल गांधी दो दशकों में 95 चुनावी हार झेल चुके हैं, जो एक सदी से पांच कम है। क्या भारत की संस्थाओं पर यह हमला इस चांदी के चम्मच वाले उत्तराधिकारी की ध्यान भटकाने की चाल है?”

Bihar Election 2025: भाजपा 88 सीटों पर आगे, जेडीयू और राजद पिछड़ते दिखे

Bihar Election 2025: इसी पोस्ट के साथ मालवीय ने राज्य चुनावों के ग्राफिक्स को भी सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के राजनीति में आने के बाद कब अथवा कहां चुनाव हारी इसके बारे में दिखाया गया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा अब तक सबसे ज्यादा यानी 88 सीटों पर आगे है। साथ ही भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर 79 सीटों के साथ नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) है। वही 32 सीटों के साथ पार्टी राष्ट्रीय जनता दल तीसरे नंबर पर है।

Read More: Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझानों में बड़ा संकेत राघोपुर सीट से हार जाएंगे तेजस्वी यदाव?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल