Home » बिहार » BIHAR ELECTION : पहले चरण में 60.18% वोटिंग: बिहार के 18 जिलों में सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

BIHAR ELECTION : पहले चरण में 60.18% वोटिंग: बिहार के 18 जिलों में सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली, जिसमें 60.18% मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

BIHAR ELECTION : पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई, उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और नीतीश सरकार के 16 मंत्री शामिल हैं।

पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए

मुंगेर में निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में उनके समर्थकों के साथ मारपीट की और उन्हें हिरासत में लिया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

झड़प का वीडियो सोशल मीडिया वायरल

BIHAR ELECTION : लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर शराबखोरी और पैसे बांटने के आरोप लगाए।

बुर्का हटाने को लेकर बवाल

वहीं सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 349 और 350 पर भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के पहुंचने पर विवाद हुआ। आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम महिला मतदाताओं से बुर्का हटाने को कहा, जिससे हंगामा मच गया। बाद में प्रशासन ने हालात संभाले।

वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रहा:

BIHAR ELECTION : बेगूसराय – 67.32% , समस्तीपुर – 66.65% , मधेपुरा – 65.74% , मुजफ्फरपुर – 65.23% , गोपालगंज – 64.96% , सहरसा – 62.65% , लखीसराय – 62.76% , सारण – 60.90% , खगड़िया – 60.65% , वैशाली – 59.45% , नालंदा – 57.58% ,सीवान – 57.41% , बक्सर – 55.10% , पटना – 55.02% , शेखपुरा – 52.36% , मुंगेर – 54.90% सबसे अधिक वोटिंग बेगूसराय (67.32%), जबकि सबसे कम शेखपुरा (52.36%) में दर्ज की गई।

पहले चरण की वोटिंग के साथ ही अब सभी की निगाहें 121 सीटों पर टिकी हैं, जहां से बिहार की सियासत का भविष्य तय होगा।

ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : घुसपैठियों के नाम हटने से कांग्रेस का वोट बैंक खत्म: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल