BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज़ में मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी, 20 साल बहुत हुआ, अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार जरूरी है।” लालू परिवार के लोंगों ने मतदान किया ।
बिहार के कई बड़े नेताओं ने भी किया मतदान
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह व बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने भी मतदान किया।
तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी- लालू यादव
BIHAR ELECTION : लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब वक्त है बदलाव का, बिहार को युवाओं की सरकार की जरूरत है। राजद के आधिकारिक हैंडल से भी मतदाताओं से अपील की गई – “तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है। बिहार के विकास, रोजगार, सरकारी नौकरी और खुशहाल भविष्य के लिए महागठबंधन को वोट करें। इधर-उधर की बातों में न पड़ें, सिर्फ प्रगति और परिवर्तन के लिए मतदान करें।”
पोस्ट में आगे लिखा गया कि बिहार को देश के पिछड़े राज्यों की सूची से निकालने के लिए नौकरी और रोजगार जरूरी हैं। जनता से अपील की गई कि किसी भी लालच, प्रलोभन या बहकावे में न आएं और भारी संख्या में मतदान करें।
सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान रहा
BIHAR ELECTION : उधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंग हुई, जबकि लखीसराय में सिर्फ 7% मतदान हुआ। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
https://x.com/RJDforIndia/status/1986275735632547950?t=XLPtThhzUdOyhGwV88o9fQ&s=19
ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : लोकतंत्र को सलाम! दिव्यांग वृद्धा को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर RAF जवान ने दिखाई मानवता की मिसाल







