Home » बिहार » BIHAR ELECTION NEWS : विरोधियों ने डर से हेलीपैड खोदा – मोहन यादव

BIHAR ELECTION NEWS : विरोधियों ने डर से हेलीपैड खोदा – मोहन यादव

BIHAR ELECTION NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बिहार में अपने चुनावी दौरे के दौरान एक सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की जीत से भयभीत विपक्षी दलों ने उनकी रैली स्थल तक पहुंचने वाले हेलीपैड और सड़क को खोद दिया, ताकि वे वहां न पहुंच सकें।

एनडीए की जीत से डरे विरोधियों-यादव 

BIHAR ELECTION NEWS : मुख्यमंत्री यादव ने यह बयान अपनी एक जनसभा में दिया और इसका वीडियो क्लिप बाद में अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में यादव कहते हैं – “यहां आने पर मुझे बताया गया कि एनडीए की जीत से डरे विरोधियों ने हेलीपैड और रास्ता खोद दिया। लेकिन मैं बिना जान की परवाह किए बेखौफ होकर पहुंच गया।”

संज्ञान में कोई घटना नहीं- शर्मा

BIHAR ELECTION NEWS : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सीएम मोहन यादव ने पटना में रोड शो, मनेर (पटना बाहरी क्षेत्र) में जनसभा और मधेपुरा जिले में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।

हालांकि, बिहार प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पटना के जिलाधिकारी (डीएम) थ्यागराजन एसएम ने समाचार एजेंसी से कहा – “ऐसी किसी घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है। संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों ने भी कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं दी है।”

वहीं, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने भी कहा कि उनके संज्ञान में इस तरह की कोई घटना नहीं आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सामान्य और शांतिपूर्ण रही।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

BIHAR ELECTION NEWS : राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान चुनावी माहौल को और तेज कर सकता है। विपक्षी दलों ने इसे प्रचार का “राजनीतिक नाटक” बताते हुए पलटवार किया है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की हिम्मत और जुझारूपन की सराहना की है। बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1985671165889945849?t=G4HBewI-d3hJ_JTPgbJUgg&s=19

ये भी पढ़े … MP NEWS : वर्मा ने BJP-चुनाव आयोग पर साठगांठ का आरोप लगाया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल