Bihar Election Results 2025: बिहार में वोट काउंटिंग के दौरान एनडीए को भारी बढ़त मिलने को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो हो रहा है, उसे हमें स्वीकार करना होगा, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मैं मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकता और मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा, हालांकि यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि अभी जो रुझान दिख रहे हैं, उन्हें अंतिम नतीजों में बदलने में थोड़ा समय लगेगा। आयोग की साइट पर मैं जो देख पा रहा हूं, उसके अनुसार संख्याएं उतार-चढ़ाव वाली हैं। इस समय कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अभी धैर्य रखने की जरूरत है।
जनता ने वही चुना जो उन्हें सही लगा
वहीं भागलपुर से कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जनता ने वही चुना जो उन्हें सही लगा। एक पक्ष जो रणनीति अपनाता है, दूसरा पक्ष भी वही अपना सकता है। राजनीति ऐसे ही चलती है। चुनाव आयोग ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जदयू 82 सीटों पर आगे है। राष्ट्रीय जनता दल 25सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा (रामविलास) 20 सीटों पर आगे चल रही है।
Bihar Election Results 2025: मैथिली ठाकुर बढ़त बनाए हुए
इन्हीं रुझानों के बीच अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। चुनावी मैदान में पहली बार उतरी मैथिली ठाकुर ने रुझानों में मिली लीड को जनता के विश्वास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा दिखाया है, वह उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विधायक बनने की स्थिति में वे अलीनगर की सेवा एक बेटी की तरह करने का संकल्प लेती हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार की महिलाओं ने, यंग वोटर्स ने, पहली बार वोट देने वाली बच्चियों ने मुझपर भरोसा जताया है और मैं उनके भरोसे पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी। पीएम मोदी को विकास पुरुष बताते हुए उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों का विश्वास है, और यह जीत अकेले हमारी नहीं होगी, यह जनता की जीत होगी, बिहार की जीत होगी। मैंने ज़मीन पर देखा है कि कैसे लोग हमारे विकास पुरुष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ते हैं। यह मेरा पहला चुनावी अनुभव था, मैंने लोगों के मन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्यार देखा। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए यह चुनाव लड़ने का अवसर मिला।
‘छोटे सरकार’ की बड़ी जीत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित और वीआईपी सीटों में शामिल मोकामा से नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए यह सीट जीत ली है। जेल में बंद होने के बावजूद उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 29,710 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। राज्यभर में छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। इसके बाद भी उनकी लोकप्रियता और पकड़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि विरोधियों के आक्रामक प्रचार के बावजूद उनकी बढ़त लगातार बनी रही। मोकामा में मुकाबला शुरुआत से ही कड़ा माना जा रहा था, लेकिन अंतिम नतीजों ने साबित कर दिया कि इलाके में अनंत सिंह का प्रभाव अभी भी जस का तस मौजूद है।
ये भी पढ़े… Bihar Election Results 2025: शहजाद पूनावाला का राहुल पर तंज कहा- ‘कांग्रेस ने जिसे छुआ, वो भस्म हो गया’







