BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “राजद का कट्टा बिहार की राजनीति का भट्ठा बैठा देगा।”
परिवारवाद करने में लगें
BIHAR ELECTION : मौर्य ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस की राजनीति विकास नहीं, बल्कि परिवारवाद, जातिवाद और अपराधवाद पर आधारित है, लेकिन अब बिहार की जनता इन सबकी सच्चाई समझ चुकी है।
केशव मौर्य ने कहा कि महागठबंधन के नेता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की बातें तो करते हैं, पर खुद ही लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करते हैं।
यादव परिवार से ऊब चुकी जनता
BIHAR ELECTION : उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार की जनता अब यादव परिवार की राजनीति से ऊब चुकी है, जिसे न तो लोक की लाज की चिंता है और न संसद की मर्यादा की।”
लोकतांत्रिक व्यवस्था को कामजोर करना
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि तेजस्वी यादव के हालिया बयानों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौर्य ने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव को कमजोर करते हैं और इस पर सख्त कदम उठाना जरूरी है।
मौर्य ने किया राहुल पर पलटवार
BIHAR ELECTION : इसी दौरान, छठ पूजा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी न भारत माता में विश्वास रखते हैं, न छठी मइया में, अब ऐसे गांधी से देश को भगवान ही बचा सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की अव्यवहारिक घोषणाओं से राहुल गांधी खुद परेशान हैं और इसलिए वे बिहार की सियासत से दूरी बनाए हुए हैं।
दो “जागीरों” के बीच में फंसी- मौर्य
BIHAR ELECTION : मौर्य ने आरोप लगाया कि बिहार की राजनीति आज दो “जागीरों” के बीच फंसी हुई है- एक तरफ राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की जागीर है और दूसरी ओर तेजस्वी यादव की “लालटेन” है।
विकास और सुशासन पर भरोसा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विकास और सुशासन की राजनीति पर भरोसा करती है, जबकि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने में लगा है।
पूरी तरह खारिज कर देगी जनता
BIHAR ELECTION : अंत में मौर्य ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी होगी और महागठबंधन की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर देगी।
ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी पर भाजपा का हमला







