Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल जनता को रिझाने और अपनी रणनीति मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इस बीच आज सोमवार को 4 बजे होने वाली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। माना जा रहा है कि आयोग इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जैसे-जैसे चुनाव की आहट नजदीक आ रही है, राजनीतिक हलचल और बयानबाज़ी का दौर भी तेज़ हो गया है। आयोग की इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो सकती है।
गौरतलब है कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। बात अगर 2020 में हुए चुनाव की करें तो राज्य में कोविड महामारी के दौरान तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। लेकिन इस बार राजनीत पार्टियों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी हो सके।
ये हो सकता है NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला ?
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की 243 सीटें है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि, राजनीति गलियारे में ये चर्चा है NDA में सीट शेयरिंग को लेकर दो फार्मूला बनाए गए है। जिसमें से किसी एक मुहर लग सकती है। जो कुछ इस प्रकार है…
पहला फॉर्मूला
JDU 102-103,
BJP- 101-102,
LJP R 25-28,
HAM- 6-7,
RLM 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है
दूसरा फॉर्मूला
JDU 101,
BJP 100
LJP 26 + 1 राज्यसभा सीट,
HAM 8,
RLM 8







