BIHAR ELECTION : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
वोट चोरी के मुद्दे को बेवजह उछाल
BIHAR ELECTION : भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में विदेशी महिला के मतदाता पहचान पत्र और वोट चोरी के मुद्दे को बेवजह उछाल रहे हैं ताकि बिहार में वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।
महिला का नाम राजनीतिक रूप से
BIHAR ELECTION : केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी संसद सत्र के दौरान एक महिला की तस्वीर टी-शर्ट पर छपवाकर संसद परिसर में घूमते रहे और उसका नाम राजनीतिक रूप से उछालते रहे।
रिजिजू ने आरोप लगाया कि उसी शाम उस महिला ने राहुल गांधी की बयानबाजी को लेकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।
जनता को भ्रमित करने में जुटा विपक्ष
BIHAR ELECTION : उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी बिहार में मतदान से एक दिन पहले हरियाणा की कहानी सुनाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा कि “विपक्ष के पास बिहार में अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह काल्पनिक कहानियों के सहारे जनता को भ्रमित करने में जुटा है।”
मीडिया और चुनाव आयोग पर सवाल
BIHAR ELECTION : केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के एग्जिट पोल पर दिए बयानों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि “जब एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में होते हैं तो राहुल गांधी मीडिया की तारीफ करते हैं, और जब परिणाम उनके खिलाफ जाते हैं, तो मीडिया और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।”
2004 में जनादेश स्वीकार किया भाजपा
BIHAR ELECTION : रिजिजू ने याद दिलाया कि 2004 के आम चुनाव में भी एग्जिट पोल एनडीए की जीत दिखा रहे थे, लेकिन वास्तविक परिणाम विपरीत आए। भाजपा ने तब लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए जनादेश स्वीकार किया और विपक्ष को बधाई दी थी।
जमीनी कार्यकर्ताओं की कमी से हार हुई
BIHAR ELECTION : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा, पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह तक मान चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की हार उसके आंतरिक मतभेदों और जमीनी कार्यकर्ताओं की कमी की वजह से हुई। ऐसे में राहुल गांधी का “वोट चोरी” का आरोप बेमानी है।
रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले विदेश चले जाते हैं और वहां जाकर देशविरोधी बयान देते हैं।
जनता का विश्वास भाजपा पर कायम
BIHAR ELECTION : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता और संगठन जनता के बीच निरंतर काम कर रहे हैं, इसलिए जनता का विश्वास भाजपा पर कायम है।
ये भी पढ़े … Bihar Election 2025: CM योगी की रैलियों से अखिलेश के तंज तक बिहार चुनाव में छाया ‘यूपी मॉडल’







