Bihar News: भागलपुर समेत पूरे देश में बैंक कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) के आह्वान पर आयोजित की गई, जिसमें देश के 9 प्रमुख बैंक कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य बैंकों में सप्ताह में 5-दिवसीय कार्य प्रणाली (5 Day Work Culture) को लागू करने की मांग है।
जिले में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप
भागलपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक समेत सभी सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर रहे। इसके कारण जिले भर में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक शाखाओं के बाहर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इस महाधरना को सफल बनाने में महिला कॉमरेड रितु सिंह, रिचा ठाकुर, शालिनी कुमारी के साथ-साथ जय शेखर, अजीत कुमार, राम अवतार यादव, अंकित सिंह, माधव मोहन, पंकज कुमार, राकेश कुमार सहित इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के कई कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
Bihar News: कर्मचारियों ने दी चेतावनी
धरना-प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। कर्मचारियों का कहना है कि देश की अन्य वित्तीय संस्थाओं और कॉरपोरेट सेक्टर में पहले से ही 5-डे वर्क सिस्टम लागू है, जबकि बैंकों में अब भी 6-दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, जो सरासर भेदभाव है। बैंक कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वे 6 दिन के कार्य घंटों को 5 दिनों में समायोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें मानसिक शांति, बेहतर कार्य-जीवन संतुलन और परिवार के साथ समय बिताने का अधिकार मिलना चाहिए। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार बढ़ते काम के दबाव और स्टाफ की कमी के कारण बैंक कर्मियों पर मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और बैंक प्रबंधन की होगी।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर को दोहरी खुशी: डॉ. गोपालजी त्रिवेदी और डॉ. श्याम सुंदर मखरिया को पद्म श्री







