Bihar news: बिहार की सड़कों पर गड्ढों की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार एक नई और अनोखी योजना लाने जा रही है। सड़क पर गड्ढे की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। यह योजना 15 फरवरी के बाद लागू की जाएगी। इस बात की जानकारी बिहार सरकार के उद्योग व पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे बनाए जाएंगे, जिससे राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचा जा सकेगा। साथ ही, पहले से मौजूद हाइवे को दुरुस्त किया जाएगा और जिला स्तर की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
72 घंटे में भरे जाएंगे गड्ढे
डॉ. जायसवाल ने बताया कि सड़क रखरखाव को लेकर जनवरी में नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी लाई जा रही है, जो 15 फरवरी के बाद लागू होगी। इसके तहत यदि कहीं भी सड़क पर गड्ढा मिलता है, तो रोड एम्बुलेंस 72 घंटे के भीतर उसे ठीक करेगी। सभी चौक-चौराहों पर रोड एम्बुलेंस का नंबर प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि शिकायत मिलते ही कार्रवाई हो सके।
Bihar news: गड्ढा बताने पर मिलेगा इनाम
मंत्री ने कहा कि ‘गड्ढा बताओ, 5 हजार पाओ’ योजना देश में अपनी तरह की पहली पहल होगी। इससे ठेकेदारों में डर रहेगा और विभागीय इंजीनियर सतर्क रहेंगे। यदि सड़क पर गड्ढा पाया गया तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिवहर के एक कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
टेंडर नियमों में होगा बदलाव
Bihar news: डॉ. दिलीप जायसवाल ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब कोई भी संवेदक निविदा मूल्य से 10 प्रतिशत से कम पर टेंडर नहीं डाल सकेगा। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और सड़कों की गुणवत्ता बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में चाइनीज महिला गिरफ्तार, नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका







