Bihar news: बिहार को पूर्वी भारत के सबसे बड़े टेक हब के रूप में उभरने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार जल्द ही AI मिशन की स्थापना करने जा रही है, ताकि बिहार को इस पूरे क्षेत्र में तकनीक का अग्रणी राज्य बनाया जा सके। इसके साथ ही बिहार को ग्लोबल वर्कप्लेस के तौर पर विकसित करने की भी तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में इस योजना पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई।
ईस्ट इंडिया का टेक हब बनने की तैयारी
मीटिंग के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार को टेक्नोलॉजी के नए केंद्र के रूप में विकसित करने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके तहत एक मजबूत AI मिशन बनाया जाएगा, जो राज्य को नई अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे ले जाएगा।
Bihar news: बिहार को बदला जाएगा ग्लोबल वर्कप्लेस में
प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार को नई एज इकॉनमी के तहत एक ग्लोबल बैक-एंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश-विदेश में सफल हुए बिहार के लोग राज्य के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
Bihar news: निवेश की राह खुलने लगी
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि हाल में हुई Industry Talks में कई निवेशकों और उद्यमियों ने बिहार में निवेश के प्रति गहरी रुचि दिखाई है। इससे राज्य के लिए नए अवसर और रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।
बिहार के टैलेंट की लिस्ट तैयार
Bihar news: सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे बिहार मूल के प्रतिभाशाली लोगों की सूची 25 दिसंबर तक तैयार करें, ताकि उन्हें बिहार के विकास मिशन से जोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की नागरिकता पर उठते सवाल: राजनीति का पुराना विवाद फिर सुर्खियों में







