bihar news: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के नामांकन को राज्य के लोगों के लिए गौरव का क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे देशभर में यह संदेश गया है कि भाजपा धरातल पर काम करने वाले नेताओं को प्राथमिकता देती है।
युवा नेतृत्व को मिल रही तवज्जो
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में युवा शक्ति पर भरोसा जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता कि भाजपा में युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।
bihar news: नितिन नबीन के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
विजय सिन्हा ने विश्वास जताया कि नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी आगामी दिनों में धरातल पर और बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में हर चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न होता है और युवाओं की आवाज को पूरी अहमियत दी जाती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि नितिन नबीन का नामांकन इस बात का प्रतीक है कि पार्टी में युवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आने वाले समय में कई युवा उनसे प्रेरणा लेंगे।
पटना गर्ल्स हॉस्टल मामले पर भी बोले डिप्टी सीएम
पटना गर्ल्स हॉस्टल प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर बयान देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कभी अराजकता का प्रतीक माना जाता था, वे आज कानून की बात कर रहे हैं।
bihar news: कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
विजय सिन्हा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक समीक्षा लगातार की जा रही है। जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… सीएम योगी के सामने रोती रही महिला, सुनते ही पुलिस आयुक्त को मिला त्वरित कार्रवाई का आदेश







