Home » बिहार » Bihar News: बिहार में दौड़ा बुलडोजर, 400 माफियाओं की संपत्ति जब्त, 1300 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू

Bihar News: बिहार में दौड़ा बुलडोजर, 400 माफियाओं की संपत्ति जब्त, 1300 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू

Bihar News

Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अगुवाई में राज्य सरकार ने अपराध पर सीधी और कड़ी कार्रवाई का खाका तैयार किया है। इसी क्रम में 1300 से अधिक कुख्यात अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

पहले चरण में 400 अपराधियों की संपत्ति जब्त

डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, पहले चरण में 400 बदनाम अपराधियों की अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। अब दूसरे चरण में 1200–1300 और अपराधियों की पहचान कर सूची जारी की गई है। इनमें रेत, बालू ,माफिया, भूमि माफिया, अवैध शराब कारोबारी, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स, संगठित गिरोह और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधी शामिल हैं। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बड़े अपराधी की अवैध संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Bihar News: संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार

गृह मंत्री के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई EOUसंयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाएंगे। राज्यभर में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी अभियान चला दिया गया है। पटना समेत कई जिलों में बुलडोज़र कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य में नए एंटी-रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया है। महिला पुलिस की ये टीमें स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के समय और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त करेंगी। छात्राओं से छेड़खानी, पीछा करने या किसी भी तरह की बदसलूकी पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार इसके लिए 2000 नई स्कूटी खरीद रही है, जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों को गश्त के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि यह कदम न केवल सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि छात्राओं और महिलाओं में भरोसा भी मजबूत करेगा। राज्य सरकार का स्पष्ट संदेशसरकार ने साफ किया है कि किसी भी संगठित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध कमाई और माफिया नेटवर्क पर लगातार प्रहार होता रहेगा। बड़े स्तर पर कार्रवाई कर अपराधित तंत्र को जड़ से खत्म किया जाएगा।

ये भी पढ़े… Bareilly News: चौकी प्रभारियों पर भड़के SSP अनुराग आर्य, गुस्से में 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें क्या है मामला…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल