Bihar News: रोहतास जिले के धौडा़ड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के दफाडीह गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित कुमार वर्तमान में डेहरी स्थित जल संसाधन विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थापित थे। वहीं घटना की सूचना मिलते हीं उनके पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रोहित कुमार अपनी बुलेट बाइक से डेहरी से सासाराम की तरफ लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लेरूआ पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। इधर हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
Bihar News: घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची धौडा़ड़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई और उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है।
Report By: दिवाकर तिवारी
ये भी पढ़े… Bihar News: सहरसा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने अवैध धंधे का किया भंडाफोड़, 15 लड़कियों को दबोचा







