Bihar News: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बुधवार को आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति के तत्वाधान में सासाराम के दक्षिण पश्चिमी छोर स्थित छकोनवा सब्जी मंडी के प्रांगण में विराट किसान मेला एवं फल फूल सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बिहार सरकार के पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री सह बिहारशरीफ के विधायक सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने पूरे मेले का घूम-घूम कर आनंद उठाया।
किसानों के उत्पाद की अनोखी प्रदर्शनी
किसान मेला सह प्रदर्शनी में जिले के किसानों ने अपने एक से बढ़कर एक फल एवं सब्जी उत्पादों की अनोखी प्रदर्शनी लगाई। जिसमें अमरूद, केला, पपीता, नींबू, बेर, आंवला, गुलाब, गेंदा, फूल गोभी, बंद गोभी, आलू, टमाटर, मुली, गाजर, लौकी, कोहड़ा, हल्दी, भतुआ, करेला, मटर आदि शामिल रहे। प्रदर्शनी में लगे सभी उत्पाद अपने सामान्य आकार से काफी बड़े एवं बेडौल थे, जिन्हें देखकर दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबाते रहे। मेले में पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि एक हीं स्थान पर इतनी बड़ी और अनोखी सब्जियां देखना अपने आप में खास अनुभव है। वहीं किसानों का कहना है कि सही कृषि पद्धति, संतुलित खाद और समय पर सिंचाई से बेहतर और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन संभव है।
Bihar News: 12 किलो वजनी मूली आकर्षण का केंद्र
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किसान मेले में 12 किलो वजनी मूली लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। हालांकि मेले में लौकी, ब्रोकली, सीता फल सहित अन्य सब्जियों के असाधारण आकार और विविधता को देखकर भी लोग हैरान नजर आए और किसानों की मेहनत व तकनीकी समझ की सराहना की। दरअसल मेले में किसानों द्वारा उगाई गई विशाल और अद्भुत आकार की सब्जियों को देखने के लिए दिनभर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही।

किसान मेला कृषि नवाचार का प्रतीक
दरअसल यह किसान मेला कृषि नवाचार का एक प्रतीक है। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से जोड़ते हुए उन्हें उन्नत बीजों और जैविक खेती के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा किसान मेले में बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसके बारे में किसानों को जानकारियां भी दी गई। साथ हीं किसान मेले में सुबह से शाम तक दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। मेले में छोटे छोटे बच्चों ने गुब्बारे, खिलौनों आदि की खरीदारी के साथ-साथ चाट, फुचका, चौमिन, ढोसा आदि का भी खूब लुफ्त उठाया।
Bihar News: आयोजन समिति ने किसानों को क्रिया पुरस्कृत
वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी में लगे फल-फूल एवं सब्जी के नमूनों का मूल्यांकन कर कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक एवं जिला कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्रथम तीन किसानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपमेयर सत्यवंती देवी, पूर्व उपमेयर चंद्रशेखर महतो, सत्यनारायण स्वामी, जगरोपन सिंह, कमलेश कुमार महतो, ठाकुर प्रसाद सिंह सत्यनारायण सिंह, राजाराम सिंह, मालती देवी, आशा देवी, कृष्ण कुमार तिवारी, बैरिस्टर सिंह, नंदू सिंह, अजीत कुमार सिन्हा सहित समिति एवं संरक्षक मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Report BY: Divakar Tiwari
ये भी पढ़े… सरकारी अनाज की काला बाजारी का वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, जांच की मांग तेज







