ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद बड़ी कार्रवाई

बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद बड़ी कार्रवाई

Bihar News:

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी परमानंद यादव उर्फ नेपाली को पकड़ा गया, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्यों नीरज कुमार उर्फ विक्की, चंदन कुमार और शिवम आनंद को जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

छापेमारी, मुठभेड़ और गिरफ्तारी

पटना सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बेउर थाना क्षेत्र में गिरोह के चार सदस्य किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार हो गए। मुख्य आरोपी परमानंद यादव जहानाबाद की ओर भाग निकला, जिसे बाद में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अन्य तीन आरोपियों को बेउर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी रिवॉल्वर, छह जिंदा कारतूस, 40 हजार रुपये नकद और 5,110 नेपाली रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा पासपोर्ट भी मिले हैं, जिनसे नेपाल और मलेशिया की यात्रा का संकेत मिलता है। इससे गिरोह के संभावित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव के खिलाफ बिहार और झारखंड में 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जांच तेज, तकनीकी टीम तैनात

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ और विशेष एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं। गिरोह का मकसद, उनके टारगेट और नेटवर्क की जांच की जा रही है। साथ ही एक तकनीकी टीम को भी लगाया गया है, ताकि आरोपियों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच संबंधों की पुष्टि की जा सके।

ये भी पढ़ें…ठंड, इंतज़ार और टूटती उम्मीदें: दिल्ली AIIMS के बाहर इंसानियत की सबसे ठंडी तस्वीर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल