Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर दिल्ली फरार हो गई, लेकिन मामला ऐसा मोड़ लिया कि उसका निर्दोष पति सलाखों के पीछे पहुंच गया। पत्नी के गायब होने के बाद मामले को हत्या का रूप दे दिया गया और पुलिस ने बिना ठोस जांच के पति पर ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा दिया। नतीजा यह हुआ कि जिस महिला के साथ वह रोज़ का जीवन बिता रहा था, उसी की “मौत” के झूठे आरोप में पति पांच महीने तक जेल में सड़ता रहा। इधर, असलियत कुछ और ही थी महिला बिल्कुल जिंदा थी और अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में रह रही थी। जब यह राज खुला तो पुलिस ने उसे दिल्ली से हिरासत में लेकर वापस मोतिहारी लाकर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस ने पति को बना दिया आरोपी
मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है। पुलिस का आरोप था कि रंजीत कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की है। और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि रंजीत बार-बार पुलिस से कहता रहा कि उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है और वह उसे मारा नहीं है बल्कि जिंदा है। उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए, लेकिन पुलिस ने सबूतों को नजरअंदाज कर उसको जेल की सलाखों में डाल दिया।
Bihar News: कोर्ट में सबूत मांगे गए तो खुली पोल
रंजीत के पिता लगातार न्याय की गुहार लगाते रहे। मामला कोर्ट में पहुंचने पर अदालत ने पुलिस से चार्जशीट और सबूत प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन पुलिस पत्नी की हत्या का कोई सबूत सामने नहीं रख सकी। इसके बाद पुलिस ने जांच दोबारा शुरू की और तत्परता दिखाते हुए महिला को दिल्ली से उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया।
हुई सत्य की जीत
: रंजीत के पिता ने बताया कि सच साबित करने के लिए परिवार को दिल्ली जाकर जांच में 20 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़े, लेकिन अंततः सच सामने आ गया। उन्होंने कहा, “पुलिस हमारे बेटे की बात सुनने को तैयार नहीं थी, लेकिन आज सत्य की जीत हुई और हमारा बेटा निर्दोष साबित हो गया।” महिला को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे मोतिहारी कोर्ट में पेश कर दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें…भारत मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन के लिए 50 देशों से व्यापार समझौतों पर बातचीत : पीयूष गोयल







