Bihar News: बिहार में एक बड़े और व्यापक अभियान के संकेत मिल रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज है। सरकार ने भीतर ही भीतर एक ऐसे ऑपरेशन को आकार देना शुरू कर दिया है, जो राज्य में चल रहे संगठित अपराध के नेटवर्क को सीधे जड़ से काटने की दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार जिस प्लान पर काम कर रही है, वह आने वाले दिनों में कई बड़े नामों को कानून के कठघरे तक ले जा सकता है।
नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए एक “क्लीन-स्वीप” रणनीति तैयार
उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने इस दिशा में बेहद कड़े संकेत देते हुए साफ कहा है कि बिहार अब किसी भी प्रकार के संगठित अपराध को बर्दाश्त करने मूड में नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने तीन प्रमुख अपराध क्षेत्रों शराब, बालू और जमीन को निशाने पर रखा है, जिनकी जड़ें वर्षों से राज्य के कई जिलों में गहराई तक फैली हुई हैं। चौधरी के अनुसार, इन नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए एक “क्लीन-स्वीप” रणनीति तैयार है।
Bihar News: 400 को हाई-रिस्क कैटेगरी में रखा गया
सूत्र ये भी बताते हैं कि सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने 400 ऐसे व्यक्तियों का डोजियर पहले ही तैयार कर लिया है जिन्हें “हाई-रिस्क” कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 1,200 और नामों की फाइनल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यह आंकड़ा बताता है कि आने वाले कुछ हफ्ते बिहार में अपराध जगत के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।
Bihar News: सरकार सख्त हुई अपराध को लेकर
राज्य में निगरानी बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर CCTV कैमरे लगाए जाने की योजना भी इसी रणनीति का हिस्सा है। स्पष्ट संकेत यह हैं कि सरकार अपराध नियंत्रण को अब टेक्नोलॉजी–ड्रिवन मॉडल पर ले जाना चाहती है। “कोई भी गतिविधि, चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो, कैमरों से बच नहीं पाएगी,” चौधरी ने कहा। सरकार का ध्यान सिर्फ संगठित अपराध तक सीमित नहीं है। स्कूल-कॉलेज के बाहर बढ़ते उत्पीड़न और मनचले तत्वों पर रोक लगाने के लिए भी एक विशेष सुरक्षा तंत्र तैयार किया जा रहा है। निर्धारित समय पर पुलिस की तैनाती और त्वरित ऐक्शन टीमों की तैनाती इस अभियान का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू होगा।
वहीं, डीजीपी विनय कुमार ने भी पुष्टि की है कि 400 अपराधियों का विस्तृत डोजियर अदालत में भेजा जा चुका है और समीक्षा के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह साफ है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा फेरबदल दिखाई देने वाला है और यह बदलाव शांत नहीं, बल्कि बेहद असरदार होने वाला है।
ये भी पढ़े… ARMY NEWS: भारत आधुनिक रक्षा तकनीक और वैश्विक स्थिरता में भरोसेमंद नेतृत्व बनकर उभर रहा है : राजनाथ सिंह







