ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar News: रोहतास के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में फैली दहशत

Bihar News: रोहतास के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में फैली दहशत

Bihar News

Bihar News: रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया। बक्सर रोड स्थित पावर हाउस के समीप नदी किनारे सबसे पहले तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग तेंदुए का वीडियो बनाते हुए उसे चारों तरफ से घेरने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भीड़ से घबराकर गलियों में भागा तेंदुआ

तेंदुआ दिखाई देने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग तेंदुए के पीछे दौड़ने लगे। भीड़ से घबराकर तेंदुआ कभी खेतों की ओर तो कभी गलियों की तरफ दौड़ लगाता रहा। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब वह रिहायशी मोहल्ले में जा घुसा। कई स्थानों पर उसे दीवारों और घरों की छतों के पास देखा गया। अंत में थककर तेंदुआ एक घर के मुख्य द्वार पर काफी देर तक बैठा रहा, जबकि लोग दूर से शोर मचाकर वीडियो बनाते रहे।

Bihar News: वन विभाग की टीम मौके पर सक्रिय

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत कोचस पहुंच गई। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएफओ स्वयं टीम के साथ मोर्चा संभालते नजर आए। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए भीड़ न लगाने और घरों के भीतर रहने का अनुरोध किया। वन विभाग ने तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के लिए पिंजरा, करंट बाड़ और अन्य उपकरणों की व्यवस्था की है। अधिकारी लगातार कोशिश में हैं कि तेंदुए को बिना किसी नुकसान के पकड़ा जाए या जंगल की ओर सुरक्षित खदेड़ा जाए।

भागने की कोशिश में एक व्यक्ति घायल

जानकारी के अनुसार तेंदुए ने इस्लामनगर और बहटूटू़िया रोड के कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि हमले में गंभीर चोट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भीड़ में भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति के हल्के घायल होने की खबर सामने आई है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन और वन विभाग की टीम ने माइकिंग कर लोगों से घरों में रहने और बाहर न निकलने की अपील की है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और वन विभाग तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें…Indian Idol: इंडियन आइडल में कपिल शर्मा की एंट्री, कहा- “इस मंच का संगीत वाकई जादुई है”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल