ख़बर का असर

Home » बिहार » विसर्जन के जश्न में मातम, मुजफ्फरपुर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

विसर्जन के जश्न में मातम, मुजफ्फरपुर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला पड़ाव स्थित पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान मिठनपुरा चर्च रोड, गली नंबर तीन निवासी शंकर पासवान के 23 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अभय किसी कारणवश गहरे पानी में चला गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस के साथ एसडीपीओ टाउन वन सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह पोखर से युवक का शव बरामद किया गया। जैसे ही शव बाहर निकाला गया, जवान बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार वालों ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते युवक को पोखर से बाहर निकाल लिया जाता और तुरंत राहत कार्य शुरू किया जाता, तो अभय की जान बच सकती थी। परिजनों ने घटना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Report BY: विक्रम कुमार

ये भी पढ़े… एक पल की समझदारी बनी ‘जीवनरक्षक’, गोला में रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल