ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar News: गजब हाल है! रोहतास में पीएचईडी विभाग पर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया, DM के निर्देश पर भी भुगतान नहीं

Bihar News: गजब हाल है! रोहतास में पीएचईडी विभाग पर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया, DM के निर्देश पर भी भुगतान नहीं

Bihar News

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों और संवेदकों के कथित मिलीभगत से सरकारी राशि के दुरुपयोग का एक बड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के पीएचईडी विभाग पर विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के तहत लगभग 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि बकाया थी, जिसको देखते हुए विभाग ने सभी संवेदकों को चार महीने पूर्व हीं 15 दिनों के भीतर भुगतान करने का अंतिम निर्देश जारी किया था, लेकिन इस क्रम में संवेदकों ने मात्र दो करोड़ रुपए का हीं भुगतान किया और अभी भी कुल 12 करोड़ की राशि बकाया है। हालांकि इतनी बड़ी राशि बकाया होने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं काटे जाने पर उनके दोहरे मापदंड पर भी सवाल उठ रहे हैं।

चार महीने बाद भी नहीं हुआ भुगतान

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बीते चार महीने पूर्व हीं सभी संबंधित संवेदकों को एक पत्र जारी कर ‘हर घर नल का जल’ योजना (एचजीएन), पाइप ग्रामीण जलापूर्ति योजना (पीडब्लूएस) और मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लंबित विद्युत राशि के शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक संवेदकों द्वारा शत-प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया गया है। पत्र में यह भी कहा गया था कि यदि 15 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो विभागीय निर्देशों और एकरारनामा में निहित शर्तों के आधार पर संबंधित संवेदकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Bihar News: जिलाधिकारी ने भी जताई थी नाराजगी

वहीं बकाया राशि को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने भी बीते 14 अगस्त को एक पत्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत बिलों का नियमित भुगतान नहीं किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पीएचईडी विभाग संवेदकों से जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित कराए, अन्यथा कार्रवाई होगी।

पीएचईडी एवं संवेदकों में मिलीभगत

दरअसल शत-प्रतिशत बकाया राशि के भुगतान नहीं होने की स्थिति में पीएचईडी विभाग ने सभी संवेदकों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जो पीएचईडी विभाग एवं संवेदकों के बीच मिलीभगत को उजागर करता है। इतना हीं नहीं पीएचईडी विभाग जिलाधिकारी के निर्देश को भी दरकिनार कर राजस्व संग्रहण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि कुल 14 करोड़ की राशि बकाया थी, जिसमें से दो करोड़ का भुगतान किया गया है और आगे भी बैठक कर संवेदकों को भुगतान के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Bihar News: विद्युत विभाग का दोहरा मापदंड

आमतौर पर देखा जाता है कि विद्युत विभाग घरेलू उपभोक्ताओं के चंद रुपये बकाया होने पर भी घरों की बिजली काट देता है, लेकिन पीएचईडी विभाग के मामले में भारी राशि बकाया होने के बावजूद भी नरमी बरती जा रही है। चूंकि यह बिजली विभाग के दोहरे मापदंड को भी उजागर करता है और सरकारी राजस्व के प्रति पीएचईडी एवं बिजली विभाग की गंभीरता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। विभाग के अनुसार बकाया राशि वाले संवेदकों में मुख्य रूप से आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार, राजगृही सिंह, गणपति बोरवेल, रेखा कुमारी, सुनील कुमार, अजीत कुमार सिंह, सत्य श्री साई कन्सन्ट्रशन, कृष्ण राज इंजिकॉन, मनोज कुमार, अनिल सिंह, कृष्ण मुरारी, रोहित वर्मा आदि शामिल हैं।

Report By: दिवाकर तिवारी

ये भी पढ़े… Bhagalpur News: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे और बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, टूटीं हड्डियां

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल