ख़बर का असर

Home » बिहार » सुपारी देकर शिक्षक की हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस बरामद

सुपारी देकर शिक्षक की हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस बरामद

bihar news

Bihar News: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में पुलिस ने Preventive Policing के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शिक्षक की सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, कहलगांव–2 पंकज कुमार ने पीरपैंती थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

50 हजार रुपये की सुपारी की मिली थी गुप्त सूचना

एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आपसी विवाद के चलते एक शिक्षक की हत्या कराने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर पीरपैंती थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। सोमवार को पुलिस टीम ने वसंतपुर रेलवे अंडरपास के पास छापेमारी कर घेराबंदी के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान सत्यम कुमार, पिता पिंडु यादव, निवासी खवासपुर कमल कुमार, पिता पंकज साह, निवासी सुंदरपुर (थाना पीरपैंती) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शिक्षक की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Bihar News: हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मामले में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीरपैंती थाना कांड संख्या 32/26 दर्ज किया गया है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 55/58/3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की निगरानी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Report BY: शयामानंद सिह

ये भी पढ़े… Nitin Nabin का पटना से दिल्ली तक का सफर! जानें राजनीति से जुड़ी कुछ खास बाते…

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल