ख़बर का असर

Home » बिहार » यूट्यूब देखकर ऑपरेशन! भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

यूट्यूब देखकर ऑपरेशन! भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

Bihar News

Bihar News: भागलपुर जिले के कहलगांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डाला। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बिना किसी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के किया ऑपरेशन

मृतका की पहचान स्वाति देवी के रूप में हुई है, जिनका ससुराल झारखंड के ठाकुरगंटी मोढ़िया में है। उनके पति रोशन साह मजदूरी करते हैं। गर्भवती होने के बाद स्वाति देवी को मायके रसलपुर में रखा गया था, जहां उनकी मां सुषमा देवी की देखरेख में श्रीमठ स्थान के पास स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात स्वाति देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें क्लीनिक लाया गया। वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टर रंजीत मंडल ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए 30 हजार रुपये की मांग की। परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टर ने बिना किसी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Bihar News: ग्रामीणों का क्लीनिक के बाहर हंगामा

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और उसके सहयोगी बार-बार यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रक्रिया दोहराते रहे। इस दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बताकर उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी और क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध क्लीनिक में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामले को दबा दिया गया। ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर की तत्काल गिरफ्तारी और अवैध क्लीनिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Report By: शयामानंद सिह

ये भी पढ़े… सावधान! घर में बिजली ठीक करना बन सकता है जानलेवा, जहानाबाद की दर्दनाक घटना ने दी चेतावनी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल