Bihar News: नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव में दहेज की मांग को लेकर एक गर्भवती विवाहिता को जिंदा जलाए जाने का आरोप परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया है। मृतका की पहचान स्तुति कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज 9 महीने पहले हुई थी।
अब जानें क्या है मामला…
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय ससुराल पक्ष द्वारा सोने की चेन की मांग की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया जा सका। इसी बात को लेकर स्तुति को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी ससुराल वालों ने गर्भवती स्तुति के साथ बेरहमी से मारपीट की थी।
Bihar News: तेल छिड़क कर जिंदा जलाया
बताया जा रहा है कि स्तुति कुमारी करीब दो महीने की गर्भवती थी। आरोप है कि घटना वाले दिन पहले उसके साथ मारपीट की गई, उसके बाद उस पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार, मृतका के पति मणिकांत कुमार का अपने ही भाभी के साथ अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी स्तुति कुमारी को हो गई थी, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। इसी गुस्से और तनाव में आकर उसने कथित तौर पर खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। फिलहाल, गर्भवती महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Report BY: ऋषिकेश
ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान बोले-‘देश हिंदू राष्ट्र ही है घोषित…’







