Bihar News: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता रोहिणी आचार्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं और अपराधियों में कानून का भय खत्म हो चुका है।
नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत पर सवाल
रोहिणी आचार्या पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत के बाद सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की विफलता को उजागर करती है।
Bihar News: एक्स पोस्ट के जरिए नीतीश सरकार को घेरा
शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि कानून के राज के तमाम दावों के बावजूद राज्य में बहन-बेटियों के लिए सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सरकार पर संवेदनहीनता और प्रशासनिक उदासीनता का आरोप लगाया।
अपराधियों में कानून का भय खत्म?
रोहिणी आचार्या ने सवाल उठाया कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का रत्ती भर भी भय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग रोज महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार, दुराचार और यौन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।
Bihar News: पटना की दो घटनाओं का किया जिक्र
अपने पोस्ट में उन्होंने पटना की दो गंभीर घटनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है।
शम्भू गर्ल्स हॉस्टल मामले में SIT पर सवाल
इससे पहले रोहिणी आचार्या ने शम्भू गर्ल्स हॉस्टल से जुड़े बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर भी सरकार को घेरा था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि एसआईटी जांच की आड़ में ऑपरेशन लीपापोती चल रहा है और सरकार यह बताए कि आखिर किसे बचाया जा रहा है।
ये भी पढ़े… “बीमारू से ब्रेक-थ्रू राज्य तक: भाजपा सरकार ने यूपी का विकास बदला”- अमित शाह







