ख़बर का असर

Home » बिहार » सीवान रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, मौर्या एक्सप्रेस से शराब तस्कर गिरफ्तार

सीवान रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, मौर्या एक्सप्रेस से शराब तस्कर गिरफ्तार

सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सउनि शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, आरपीएफ पोस्ट सीवान (टास्क टीम), सउनि आनंद मोहन सिंह, आरपीएफ पोस्ट सीवान, सउनि बृजसुंदर, आशीष छपरा (टास्क टीम), हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय, आरपीएफ पोस्ट सीवान, कांस्टेबल शिव प्रसाद तिवारी, आरपीएफ पोस्ट सीवान, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह।

Bihar news: सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर और प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट सीवान सुबाष चंद्र यादव के नेतृत्व में RPF पोस्ट सीवान की टास्क टीम एवं आशीष छपरा की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।

मौर्या एक्सप्रेस से पकड़ा गया तस्कर

आरपीएफ टास्क टीम ने गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस के सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंचते ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान एक युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास मौजूद एक प्लास्टिक के झोले से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।

Bihar news: बरामद शराब का विवरण

Officers Choice Original Whisky की 61 बोतलें, प्रत्येक बोतल 180 एमएल, कुल मात्रा 10.980 लीटर, अनुमानित कीमत 13,176 रुपये।

मौके पर ही शराब को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग सदर, सीवान को सौंप दिया गया।

Bihar news: केस दर्ज, आरोपी की पहचान

इस मामले में अपराध संख्या 888/25 के तहत धारा 30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान: नाम: इमरान अली, पिता: मकसूद आलम, उम्र: 19 वर्ष, निवासी: ग्राम कल्याणपुर, वार्ड संख्या 10, थाना: भोरे, जिला: गोपालगंज।

कार्रवाई में शामिल RPF कर्मी

Bihar news: सउनि शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, आरपीएफ पोस्ट सीवान (टास्क टीम), सउनि आनंद मोहन सिंह, आरपीएफ पोस्ट सीवान, सउनि बृजसुंदर, आशीष छपरा (टास्क टीम), हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय, आरपीएफ पोस्ट सीवान, कांस्टेबल शिव प्रसाद तिवारी, आरपीएफ पोस्ट सीवान, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह। आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध शराब तस्करी समेत सभी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

 

रिपोर्टर: रवि कुमार गुप्ता

 

यह भी पढ़ें: झारखंड में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग शुरू

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल