Bihar news: सम्राट चौधरी ने गृह विभाग का जिम्मा अपने कंधे पर संभाल लिया है। बड़ी खबर बेगूसराय जिले से आरही है है जहां पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश शिवदत्त राय को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में शिवदत्त राय घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह पूरी घटना ऐसे समय सामने आई है जब ठीक एक दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नीतीश सरकार में गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लगभग 20 साल बाद यह विभाग नीतीश कुमार से अलग हुआ है।
गोपनीय सूचना पर छापेमारी, अचानक हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र का शातिर और फरार अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने पहुंचने वाला है। इसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही टीम शालीग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार लगभग छह बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इसी दौरान एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। हालांकि उसके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
Bihar news: छापेमारी में यह सामान हुआ बरामद
घायल बदमाश से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इलाके में एक घर पर छापेमारी की। यहां से नौ पिस्टल भारी मात्रा में कफ सिरप नकद रकम और अन्य अवैध सामग्री जब्त की है। सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने 6 -7 राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड फायरिंग की।
कई सनसनीखेज मामलों में वांटेड था शिवदत्त राय
पुलिस के मुताबिक शिवदत्त राय तेघड़ा के धनकौल पंचायत के सरपंच के बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी है और करीब दो साल से फरार चल रहा था। उस पर कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज हैं। पुलिस की टीम अब उसके बाकी साथी अपराधियों की तलाश में अभियान और तेज कर चुकी है। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाई से साफ है कि बिहार पुलिस और एसटीएफ अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के मूड में हैं।
यह भी पढे़ : Parliament session: शीतकालीन सत्र में कौन-सा बड़ा कानून बदलने वाला है?







