Bihar News: मुजफ्फरपुर में जॉर्ज फर्नांडीस पार्क में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडीस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर राजकीय सम्मान के साथ माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह, जदयू के पदाधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने उनके जीवन, विचारों और जनसेवा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गरीबों की आवाज बने जॉर्ज फर्नांडीस
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर जॉर्ज फर्नांडीस की कर्मभूमि रही है। उन्होंने सांसद रहते हुए हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों और वंचितों की आवाज को मजबूती से उठाया। उनका जीवन अत्यंत सरल था, लेकिन उनके विचार और कार्य देश को नई दिशा देने वाले थे। डीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Bihar News: रेलवे आंदोलन और रोजगार के प्रयासों को किया याद
अमरीश कुमार सिन्हा ने जॉर्ज फर्नांडीस के 1974 के ऐतिहासिक रेलवे आंदोलन का उल्लेख किया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। उन्होंने लिज्जत पापड़ उद्योग का भी जिक्र किया, जिससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिला और आत्मनिर्भरता बढ़ी।
सादगी, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल
मेहंदी हसन और हरेंद्र कुमार ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीस का जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा का प्रतीक था। कांटी बिजलीघर, थर्मल पावर परियोजनाओं और औद्योगिक विकास में उनका योगदान मुजफ्फरपुर के लिए यादगार है। वक्ताओं ने कहा कि उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।







