BIHAR NEWS: नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस की हार को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक उस समय विवादों में घिर गई, जब बैठक शुरू होने से पहले ही पार्टी नेताओं के बीच तीखी बहसबाज़ी हो गई। इस दौरान कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने दावा किया कि संजीव सिंह ने उन्हें धमकी दी। अब इस पूरे विवाद पर संजीव सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
आपसी नोकझोंक थी, जिसे उसी समय शांत हो गई
संजीव सिंह ने मीडिया से बातचीत में किसी भी तरह की धमकी देने से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह जितेंद्र यादव को पहचानते तक नहीं “कल ही पहली बार उनसे मुलाकात हुई। मैं 18 साल से पार्टी में हूं, राज्य स्तर पर काम किया है। ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को जानता हूं, लेकिन इन्हें नहीं।” उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उनके बगल में बैठे प्रवीण कुशवाहा ने टिप्पणी की थी कि यहां मौजूद कई चेहरों को वे पहचानते भी नहीं। इसी बात पर जितेंद्र यादव ने आपत्ति जताई और माहौल गर्म हो गया। संजीव सिंह का कहना है कि यह सिर्फ आपसी नोकझोंक थी, जिसे उसी समय शांत कर दिया गया।
सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जितेंद्र यादव ने दो महीने पहले ही पार्टी जॉइन की है, इसलिए उनकी जानकारी न होना स्वाभाविक है। उन्होंने मीडिया के जरिए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि “धमकी देने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है।”
BIHAR NEWS: हार की समीक्षा बैठक हुई
इधर, जितेंद्र यादव अपने आरोपों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी में अनुशासनहीनता का मामला है और नेतृत्व को पूरी जानकारी दे दी गई है। यादव ने दावा किया कि संजीव सिंह बैठक के दौरान अत्यधिक आक्रोश में थे और महागठबंधन तक पर आरोप लगा रहे थे। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सभी सीटों की समीक्षा की और हार के कारणों पर चर्चा की। संजीव सिंह स्वयं भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, इसलिए उन्हें भी बैठक में बुलाया गया था।
ये भी पढ़े… Bihar News:बिहार में शुरू होने वाला है ‘ऑपरेशन 400+’? माफिया नेटवर्क पर सरकार का अब तक का सबसे बड़ा वार







