Bijnor News: बिजनौर। सोशल मीडिया आज दोस्ती और पहचान का सबसे बड़ा साधन बन चुका है लेकिन इसी प्लेटफार्म पर एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक युवती की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने फर्जी पहचान और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरनाक पहलू को उजागर कर दिया है। युवक ने धर्म नाम और पहचान सब कुछ बदलकर युवती से प्यार का नाटक किया फिर निजी तस्वीरों के सहारे उसे ब्लैकमेल करने लगा। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात बना लिया सौरभ पाल
Bijnor News: जानकारी के मुताबिक मंडावर इलाके की रहने वाली एक युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर सौरभ पाल नाम के एक युवक से हुई। युवक ने खुद को युवती की जाति व समुदाय से बताकर उसके साथ दोस्ती बढ़ाई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। विश्वास जीतने के लिए उसने खुद को हरिद्वार की एक निजी कंपनी में कार्यरत बताया।
कुछ महीनों बाद मुलाकातें शुरू हुईं और विश्वास का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि आरोपी ने युवती को शादी का वादा कर शारीरिक संबंध तक बना लिए। युवती को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका सौरभ पाल दरअसल फैजान मलिक नाम का व्यक्ति है जो खुडाहेड़ी गांव का रहने वाला है।
Bijnor News: आधार कार्ड से खुला फर्जी पहचान का राज
Bijnor News: मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब मिलने के दौरान युवक का आधार कार्ड नीचे गिर पड़ा। युवती ने कार्ड उठाया और उस पर लिखा नाम देखकर हैरान रह गई। कार्ड पर फैजान मलिक लिखा था जबकि सामने खड़ा व्यक्ति खुद को ‘सौरभ पाल’ बताता आया था। जब युवती ने सवाल उठाया तो आरोपी ने इसे आधार कार्ड की गलती बताकर टालने की कोशिश की लेकिन उसके बयानों में विरोधाभास बढ़ने लगा। युवती ने पड़ताल की और गांव के लोगों से जानकारी हासिल की तो सच्चाई सामने आ गई जिससे वह प्यार करती थी वह पूरी तरह से झूठी पहचान के सहारे उसे छल रहा था।
निजी तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग की धमकी
Bijnor News: सच्चाई सामने आने के बाद युवती ने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया। शिकायत के अनुसार फैजान ने युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग करने और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि वह बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रहा था और धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करता था। इससे युवती पूरी तरह टूट गई और उसने परिवार को अपनी आपबीती बताई।
परिवार की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
Bijnor News: पीड़िता के परिजनों ने स्योहारा थाने पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी फैजान मलिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ फर्जी पहचान धोखाधड़ी धमकी और ब्लैकमेलिंग समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस जुटी जांच में सोशल मीडिया से मिलेंगे सबूत
Fake Identity: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े सबूत खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में जैसे-जैसे साक्ष्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
ये भी पढ़े… अर्पोरा क्लब में भीषण आग, 23 की मौत; PM मोदी ने मुआवजा घोषित किया







