ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बिजनौर में किसान क्यों बने ‘भालू’? वजह जान उड़ जाएंगे होश…

बिजनौर में किसान क्यों बने ‘भालू’? वजह जान उड़ जाएंगे होश…

Bijnor-News_

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बंदरों के उत्पात से परेशान किसानों ने एक ऐसा अनोखा और प्रभावी तरीका अपनाया है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। खेतों में झुंड के झुंड आकर गन्ना और अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे शरारती बंदरों से निजात पाने के लिए अब किसान खुद भालू का वेश धारण करके ड्यूटी कर रहे हैं।

​आतंक से त्रस्त प्रशासन विफल

​बिजनौर के चंदोक क्षेत्र के गांवों में बंदरों का आतंक इतना बढ़ चुका था कि किसानों को अपनी दिन-रात की मेहनत बर्बाद होते देखना पड़ रहा था। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे इन बंदरों ने न केवल ग्रामीणों को परेशान किया बल्कि खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। गाँव के किसान राकेश ने बताया कि बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। फसल की रखवाली करना किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी।

Bijnor News: ​युवाओं की पहल भालू ड्रेस का निवेश

​जब पारंपरिक उपाय विफल हो गए, तो गाँव के युवा किसानों ने मिलकर एक अनूठी योजना बनाई। उन्होंने आपस में पैसे इकट्ठा किए और बाजार से एक खूंखार दिखने वाली भालू की पोशाक खरीदी। अब यह ‘डरावनी ड्रेस’ ही उनकी फसलों की रक्षक बन गई है।

​भालू की उछलकूद बंदरों की दौड़

​किसान मनीष बताते हैं कि अब हर दिन गाँव का एक युवक बारी-बारी से इस भालू की पोशाक को पहनता है और खेतों में उछलकूद करता है। जैसे ही शरारती बंदरों की नजर इस विशाल और डरावने भालू पर पड़ती है वे तुरंत डरकर वहाँ से भाग जाते हैं। यह अनूठा प्रयोग किसानों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है।

​ग्रामीणों का कहना है कि यह डरावनी ड्रेस ही उनकी सबसे बड़ी राहत है। इस पहल से उन्हें बंदरों के उत्पात से काफी हद तक निजात मिली है और वे अपनी मेहनत की फसलों को सुरक्षित रखने में सफल हो रहे हैं। भालू बनकर खेतों में दौड़ रहे इन किसानों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है जो दिखाता है कि जरूरत पड़ने पर भारतीय किसान कैसे इनोवेटिव तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ निकालते हैं। यह कहानी किसानों के साहस और नवाचार का एक शानदार उदाहरण है।

ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में मस्जिद के मुअज्जिन ने दी दरोगा को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल