ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » ‘विदेशी महिला का बेटा देशभक्त नहीं हो सकता’- साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सपा का पलटवार

‘विदेशी महिला का बेटा देशभक्त नहीं हो सकता’- साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सपा का पलटवार

BJP vs SP: भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान ने सियासी हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। साध्वी प्रज्ञा के बयान पर समाजवादी पार्टी ने तीखा जवाब देते हुए कहा है कि देश के लोगों को ऐसे नेताओं से देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है।

राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारे समाज और देश में चाणक्य जैसे महान विचारक ने जो कहा है, वह असत्य नहीं हो सकता। एक विदेशी महिला का बेटा शासन करने के लायक नहीं हो सकता और वह कभी देशभक्त नहीं हो सकता, यह बिल्कुल सुनिश्चित है।” उनके इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का जन्म भारत के बाहर हुआ था।

BJP vs SP: सपा का तीखा जवाब

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “आखिर किसे प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सर्टिफिकेट की जरूरत है? किसे उनकी विचारधारा वाले लोगों से यह तय कराने की जरूरत है कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं? देश के लोगों को ऐसे लोगों से देशभक्ति का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए।”

मुद्दों से भटकाने का आरोप

फखरुल हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर बयानबाजी नहीं करना चाहती, क्योंकि इन विषयों पर देश का भविष्य नहीं टिका है। उन्होंने कहा कि असली सवाल देश की तरक्की और आम जनता की समस्याओं से जुड़े हैं।

BJP vs SP: बेरोजगारी-महंगाई को बताया असली मुद्दा

सपा प्रवक्ता ने कहा, “आज देश का युवा बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है। महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है। किसी भी राजनीतिक दल और नेता को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए। देश तभी आगे बढ़ेगा जब नौजवानों के हाथ में रोजगार होगा, महंगाई कम होगी और लोग खुशहाल होंगे।”

राजनीतिक बयानबाजी तेज

साध्वी प्रज्ञा के बयान और उस पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर भाजपा नेताओं के बयानों को राष्ट्रवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं विपक्ष इसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है।

ये भी पढ़े… अमेरिका ने WHO से पूरी तरह तोड़ा नाता: ट्रंप के फैसले से वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा झटका

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल