BMC Election 2026: महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हो रहा है। मतदान से पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आम लोगों से वोट देने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की सलाह दी।
अंतरराष्ट्रीय तुलना: लंदन और न्यूयॉर्क
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वोट देने से पहले यह समझना जरूरी है कि मुंबई में दुनिया का सबसे कम पब्लिक ओपन स्पेस है। इस वजह से मतदाताओं को पांच महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए।
विवेक के अनुसार, मुंबई में हर व्यक्ति को औसतन केवल 1 से 1.3 वर्ग मीटर पब्लिक ओपन स्पेस मिल पाता है। यह संख्या बहुत कम है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक हर व्यक्ति को कम से कम 9 वर्ग मीटर जगह मिलनी चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यही सुझाव देता है ताकि लोगों को हरी-भरी जगह, ताजी हवा और मनोरंजन मिल सके।

BMC Election 2026: उम्मीदवारों से क्या उम्मीद रखें
अगर तुलना करें तो लंदन में प्रति व्यक्ति लगभग 31-32 वर्ग मीटर और न्यूयॉर्क में 26-27 वर्ग मीटर पब्लिक ओपन स्पेस मौजूद है। इन शहरों में पार्क, गार्डन और खेल के मैदान लोगों के स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति और पर्यावरण के संतुलन के लिए बेहद जरूरी हैं। मुंबई में कुल जमीन का केवल 3-6 प्रतिशत हिस्सा ही पार्क, गार्डन और खेल मैदान के लिए आरक्षित है। बाकी जगहों पर अतिक्रमण और निर्माण के कारण हरी जगहें लगातार कम होती जा रही हैं।
जनसंख्या वृद्धि और समस्याएं
विवेक रंजन ने सवाल उठाया कि क्या कोई उम्मीदवार मुंबई में ज्यादा खुली जगह बनाने, प्रदूषण कम करने और मौजूदा ओपन स्पेस की रक्षा का वादा कर रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को चुनें, जो शहर को हरा-भरा, स्वस्थ और रहने लायक बनाने के लिए काम करें।
मुंबई की बढ़ती जनसंख्या और घनी आबादी के कारण ओपन स्पेस की कमी से कई समस्याएं पैदा हो रही हैं, जैसे कि बढ़ता प्रदूषण, तनाव, बच्चों के खेलने की जगह का अभाव और लोगों की जीवन गुणवत्ता में गिरावट।







