ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » BMC Election: फिल्मी सितारों ने किया मतदान, लोगों से लोकतंत्र मजबूत करने की अपील

BMC Election: फिल्मी सितारों ने किया मतदान, लोगों से लोकतंत्र मजबूत करने की अपील

फिल्मी सितारों ने बीएमसी चुनाव में मतदान कर लोगों से लोकतंत्र मजबूत करने और सही उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। राजा मुराद, सुभाष घई और ईशा कोप्पिकर ने शिक्षा, विकास और जिम्मेदारी पर जोर दिया।
बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह

BMC Election: महाराष्ट्र में होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। आम नागरिकों के साथ-साथ फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी मतदान किया और लोगों से वोट डालने की अपील की।

राजा मुराद बोले: वोट देना अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है

वरिष्ठ अभिनेता राजा मुराद ने कहा कि वह हर चुनाव में जरूर वोट डालते हैं। उनके अनुसार वोट देना सिर्फ नागरिक का अधिकार नहीं बल्कि उसका कर्तव्य भी है। सरकार वोट से बनती है, इसलिए जो लोग वोट नहीं देते, उन्हें बाद में शिकायत करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।राजा मुराद ने लोगों से कहा कि वोट को एक हथियार की तरह समझें, जिसका इस्तेमाल हम पांच साल में एक बार करते हैं। इसलिए वोट जल्दबाजी में नहीं बल्कि पूरी समझ और सोच-समझकर देना चाहिए।

बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह
बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह

BMC Election: सुभाष घई ने विकास को बताया सबसे बड़ा मुद्दा

मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि हमें उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो महाराष्ट्र और मुंबई के विकास के बारे में सही सोच रखता हो। मुंबई को दुनिया की एक मजबूत फाइनेंशियल कैपिटल बनाने के लिए अच्छे और दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है। सुभाष घई ने आगे कहा कि सिर्फ आर्थिक विकास नहीं बल्कि मानसिक विकास और शिक्षा का विकास भी बेहद जरूरी है। बिना किसी पक्षपात के उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो शहर को आगे बढ़ाने की क्षमता रखता हो।

BMC Election: बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह
बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह

ईशा कोप्पिकर ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर दिया जोर

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने कहा कि उनके लिए शिक्षा सबसे अहम मुद्दा है। शिक्षा पर सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हमेशा ध्यान दिया जाना चाहिए। स्कूलों की सफाई, बेहतर सड़कें और साल भर चलने वाले विकास कार्य बहुत जरूरी हैं।

BMC Election: बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह
बीएमसी चुनाव में फिल्मी सितारों ने बढ़ाया मतदान उत्साह

अभिनेता कारण कटर ने अंधेरी-बांद्रा स्थित ज्ञान केंद्र स्कूल में वोट डाला। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिस्सा लेना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और लोकतंत्र भी मजबूत होता है जब लोग सक्रिय रूप से मतदान करते हैं।

Written By- Palak Kumari

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल