Bomb Alert: कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक आई बम धमकी की सूचना ने 228 यात्रियों की सांसें थाम दीं। जैसे ही हैदराबाद एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला, उसी क्षण सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड में आ गईं। यात्रियों को भनक भी नहीं लगने दी गई और पायलटों को विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई की ओर मोड़ने के निर्देश दिए गए।
संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सुरक्षा टीमों ने पूरी प्रक्रिया को बिना घबराहट फैलाए अंजाम दिया। विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, यात्रियों को शांतिपूर्वक उतारा गया और बम स्क्वाड ने जांच शुरू की। हालांकि अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।
Bomb Alert: भारत में बढ़ रही सुरक्षा चुनौतियों
यह घटना भारत में बढ़ रही सुरक्षा चुनौतियों की ओर भी इशारा करती है। इंडिगो की यह पहली फ्लाइट नहीं है जिसे धमकी के चलते रास्ते में मोड़ना पड़ा। पिछले महीने भी जेद्दाह-हैदराबाद फ्लाइट को इसी तरह मुंबई में उतारा गया था। उसी तरह एयर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स भी हाल में तकनीकी दिक्कतों और अलर्ट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कर चुकी हैं।
फर्जी खतरे पैदा करने वालों का नेटवर्क
लगातार मिल रहे धमकी भरे ईमेल न सिर्फ एयरलाइंस के लिए चुनौती बने हैं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और विमानन व्यवस्था के लिए भी गंभीर चिंता खड़ी कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियाँ अब ऐसे फर्जी खतरे पैदा करने वालों का नेटवर्क तलाशने में जुट गई हैं, ताकि उड़ानों में अनावश्यक दहशत फैलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
ये भी पढ़े… PM MODI: आखिर क्यों बदले गए देशभर के राजभवनों के नाम? बड़ा फैसला सामने आया…







