Border 2 Teaser Release: दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली फिल्म बॉर्डर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आज फिल्म बॉर्डर 2 का टीज़र रिलीज हो चुका है और टीज़र देखने के बाद से ही दर्शकों में काफी उत्साह नजर आया है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे सनी देओल एक देशभक्त सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे। पहले गदर 2 और जाट की सफलता के बाद अब सनी देओल एक बार फिर दर्शकों के लिए एक जोशीली फिल्म लेकर आ रहे हैं।
Awaaz kahan tak jaani chahiye… 🇮🇳🔥
This #VijayDiwas, celebrate the most anticipated teaser of the year.
🔗- https://t.co/dHVcy9fNe5#Border2 In Cinemas 23rd JanJai Hind 🇮🇳@iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh @ahanshetty28 #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta pic.twitter.com/imxyLxL1TA
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 16, 2025
Border 2 Teaser Release: सनी देओल फिर दिखाएंगे देशभक्ति का जोश
बता दें, 16 दिसंबर को बॉर्डर 2 का टीज़र रिलीज किया गया। इस टीज़र में सनी देओल का जबरदस्त और दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। यह फिल्म नए साल में, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। चूंकि 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाता है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
जेपी दत्ता की पहली बॉर्डर फिल्म ने छोड़ी यादगार छाप
फिल्म में आपको सनी देओल के साथ कई बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगे। दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी बॉर्डर 2 में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आपको बता दें, इससे पहले बॉर्डर फिल्म जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी थी, जिसने उस समय कई लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी थी। आज भी दर्शक सनी देओल के किरदार को याद करते हैं और यही कारण है कि इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।







