ख़बर का असर

Home » Breaking News » Breaking News: पाकिस्तानियों में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ अब भी ज़िंदा

Breaking News: पाकिस्तानियों में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ अब भी ज़िंदा

पाकिस्तानियों में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ अब भी ज़िंदा

Breaking News: भारत की सख्त सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बेचैनी खुलकर सामने आ रही है। जिन इलाकों में भारतीय मिसाइलों ने तबाही मचाई थी, अब वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं।भारत सीमा से लगभग 80 किलोमीटर दूर बहावलपुर स्थित उस सैन्य कैंप का दौरा करते हुए मुनीर ने ड्रोन परीक्षण और युद्ध अभ्यास का निरीक्षण किया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारी नुकसान पहुंचा था। इस दौरे को पाकिस्तान की रणनीतिक घबराहट के तौर पर देखा जा रहा है।

Breaking News: सेना खुद को नए दौर के युद्ध के लिए ढाल रही है – आसिम मुनीर

गुरुवार (29 जनवरी 2026) को बहावलपुर छावनी में सैनिकों को संबोधित करते हुए पाक आर्मी चीफ ने कहा कि सेना बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है और हर तरह की सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी है।पाक सेना की मीडिया विंग ISPR के मुताबिक, मुनीर को यहां सैनिकों की ट्रेनिंग, युद्ध तैयारियों और आधुनिक सैन्य तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।

Breaking News: ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और हाई-टेक युद्ध अभ्यास

दौरे के दौरान मुनीर ने खैरपुर तमेवाली में आयोजित एक हाई-इंटेंसिटी फील्ड एक्सरसाइज का भी निरीक्षण किया। इस अभ्यास में ड्रोन टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड सर्विलांस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर उपकरण और आधुनिक कमांड-एंड-कंट्रोल सिस्टम का प्रदर्शन किया गया।मुनीर ने भविष्य की जंगों को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब सिर्फ पारंपरिक युद्ध नहीं, बल्कि साइबर वॉर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस डोमेन, सूचना युद्ध और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे नए क्षेत्रों में भी खुद को मजबूत करना होगा।

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब भी कायम

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें बहावलपुर के पास अहमदपुर शरकिया भी शामिल था। इस कार्रवाई में मस्जिद परिसर में छिपे आतंकियों पर सटीक हमला किया गया था, जिसमें कई आतंकी ढेर हुए थे।इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरों ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। अब उसी इलाके में पाक सेना प्रमुख की मौजूदगी यह सवाल खड़ा कर रही है—क्या पाकिस्तान को दोबारा भारतीय कार्रवाई का डर सता रहा है?

ये भी पढ़े: रेस्टोरेंट बना रणभूमि, खौलता सांभर उछाला, बेलन-करछुल और डंडों से हमला

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल