Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में बड़ा कानूनी झटका लगा है। पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने दोनों को 17–17 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि सरकारी उपहारों के दुरुपयोग के इस मामले में दोनों की बराबर की भूमिका पाई गई, इसलिए सजा भी समान दी गई। यह फैसला रावलपिंडी की अदियाला जेल में सुनाया गया, जहां इमरान खान पहले से ही बंद हैं।
Breaking News: कैसे आया अदालत का यह बड़ा फैसला
स्पेशल कोर्ट के जज शाहरुख अर्जुमंद ने फैसला सुनाते हुए बताया कि इमरान खान को कुल 17 साल कैद की सजा दी गई है, जिसमें 10 साल की सख्त कैद भरोसे के दुरुपयोग के आरोप में और 7 साल की सजा भ्रष्टाचार से जुड़े अपराध के तहत शामिल है। ठीक यही सजा उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी सुनाई गई। अदालत ने दोनों पर 16.4 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है और साफ कहा कि अगर यह रकम जमा नहीं की गई तो सजा और बढ़ सकती है।
Breaking News: दोनों की भूमिका को अदालत ने माना “समान रूप से गंभीर”
अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में न तो इमरान खान को अलग राहत दी जा सकती है और न ही बुशरा बीबी को, क्योंकि केस में दोनों की हिस्सेदारी बराबर पाई गई है। अदालत ने कहा कि दोनों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी संपत्ति से जुड़ी व्यवस्था का गलत इस्तेमाल किया, इसलिए फैसले में सख्ती जरूरी थी।
Breaking News: फैसला सुनाते समय किन बातों का ध्यान रखा गया
कोर्ट ने सजा का ऐलान करते समय यह भी कहा कि इमरान खान की उम्र और बुशरा बीबी के महिला होने को ध्यान में रखा गया। अदालत का कहना था कि इन बातों को देखते हुए अपेक्षाकृत नरम सजा दी गई है, अन्यथा सजा इससे भी ज्यादा हो सकती थी। यानी अदालत ने कड़ा फैसला तो दिया, लेकिन कुछ हद तक नरमी भी बरती।
क्या है तोशाखाना मामला और कैसे फंसे इमरान-बुशरा
तोशाखाना पाकिस्तान सरकार का वह विभाग है, जहां विदेशी नेताओं, मेहमानों और महत्वपूर्ण शख्सियतों से मिले महंगे तोहफे जमा होते हैं। आरोप है कि इमरान खान और बुशरा बीबी ने वहां से मिली महंगी बुल्गारी ज्वेलरी बहुत कम कीमत पर अपने नाम कर ली। यह कदम नियमों के खिलाफ बताया गया और इसे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाला मामला माना गया। इसी मामले ने अब उन्हें जेल तक पहुंचा दिया।
अब कानूनी लड़ाई अगले पड़ाव पर, हाई कोर्ट में होगी अपील
फैसले के तुरंत बाद इमरान खान और बुशरा बीबी की कानूनी टीम ने साफ कर दिया कि वे इस फैसले से सहमत नहीं हैं और इसे हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। वकीलों का कहना है कि यह फैसला कानून और तथ्यों के खिलाफ है, इसलिए इसे ऊपरी अदालत में पलटवाने की कोशिश की जाएगी।
Breaking News:पाकिस्तान की राजनीति में मचा हलचल
इस सजा के बाद पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल में बड़ी हलचल मच गई है। पहले से जेल में बंद इमरान खान के राजनीतिक भविष्य पर यह फैसला भारी असर डाल सकता है। वहीं बुशरा बीबी को मिली सजा ने मामला और संवेदनशील बना दिया है। पाकिस्तान की राजनीति में पहले से चल रहे तनाव के बीच यह फैसला नया मोड़ लेकर आया है।
ये भी पढ़े: कन्नौज सदर तहसील में समाधान दिवस बना मजाक, Reel देखने में व्यस्त दिखे अधिकारी







