Home » हरियाण » Breaking News: IPS वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

Breaking News: IPS वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

IPS वाई पूरन कुमार

Breaking News: हरियाणा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने आज मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास (कोठी नंबर 116) पर खुद को गोली मार सुसाइड कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए कि आखिर सीनियर अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मामले में जानकारी देते हुए SSP कंवरदीप कौर ने बताया कि वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। अभी हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2001 बैच के IPS ऑफिसर थे वाई पूरन

Breaking News: आपको बता दें कि वाई पूरन कुमार वर्ष 2001 बैच के हरियाणा कैडर से आईपीएस अधिकारी थे। उन्हें हाल ही में 29 सितंबर को रोहतक जिले के सुनारिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर तैनात किया गया था। उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। जो फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं। जानकारी है कि वे बुधवार शाम तक भारत वापस लौटने वाली हैं।

DGP पर लगाए थे आरोप

Breaking News: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने वरिष्ठ अधिकारी और हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अंबाला के तत्कालीन एसपी को लिखित शिकायत सौंपते हुए पूर्व डीजीपी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी। अपनी शिकायत में वाई पूरन कुमार ने बताया था कि 3 अगस्त 2020 को सार्वजनिक अवकाश के दिन वे शहजादपुर थाना परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। उसी दिन तत्कालीन एसपी अभिषेक जोरवाल भी वहां पहुंचे थे। इसके कुछ सप्ताह बाद, 17 अगस्त 2020 को, तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव ने एक पत्र जारी कर वाई पूरन कुमार से यह स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या थाना परिसर में मंदिर की स्थापना से पहले सरकारी अनुमति ली गई थी। इस कार्रवाई को लेकर वाई पूरन कुमार ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़े… Sitapur News: ‘रात में पत्नी नागिन बनकर डराती है…’ युवक की अजीबोगरीब शिकायत सुन DM हुए हैरान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल