ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » राष्ट्रपति के अभिभाषण में नारेबाज़ी पर भड़के जेपी नड्डा, बोले- ‘वंदे मातरम’ से विपक्ष को क्या दिक्कत है?

राष्ट्रपति के अभिभाषण में नारेबाज़ी पर भड़के जेपी नड्डा, बोले- ‘वंदे मातरम’ से विपक्ष को क्या दिक्कत है?

Budget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ बुधवार को संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में देश की रक्षा, व्यापार, विकास और सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने अपने भाषण में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जिक्र किया, इसी दौरान विपक्ष की ओर से नारेबाज़ी शुरू हो गई।

जेपी नड्डा का विपक्ष पर तीखा हमला

इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एक बार फिर संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया है। संसद जैसे सर्वोच्च मंच पर इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।

Budget Session 2026: ‘वंदे मातरम’ का अपमान बताया

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ‘वंदे मातरम’ के ऐतिहासिक महत्व और इसके रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन कर रही थीं, उसी समय विपक्ष ने हंगामा कर राष्ट्रगीत का अपमान किया।

बंगाल और बंकिम बाबू से नफरत क्यों?

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ‘वंदे मातरम’, बंकिम बाबू और पश्चिम बंगाल की धरती से इतनी नफरत क्यों है? उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी विपक्षी हंगामे में शामिल होने का आरोप लगाया।

Budget Session 2026: माफी की मांग

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। यह कृत्य निंदनीय है और विपक्ष को संसद तथा देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़े… ट्रंप की टैरिफ नीति बेअसर, ट्रेड डील्स में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल