Cartridges Found West Medinipur: पश्चिम मेदिनीपुर, शालबनी के गामारिया इलाके में एक धान के खेत से बड़ी संख्या में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। खेत की मेड़ से पुलिस ने कई पैकेट कारतूस बरामद किए हैं।

मिट्टी के नीचे मिले पैकेट कारतूस
सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण खेत की मेड़ की मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जमीन के नीचे दबे हुए पैकेट दिखाई दिए। जब पैकेट खोले गए तो उनमें कारतूस पाए गए। यह देखते ही लोगों ने तुरंत शालबनी थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कारतूस अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आसपास के इलाकों में और कोई संदिग्ध सामान तो नहीं छिपाया गया है।

Cartridges Found West Medinipur: कारतूसों के स्रोत का रहस्य अभी भी अज्ञात
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि खेत के बीच इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस किसने और किस उद्देश्य से छिपाए थे। शालबनी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और टीम जल्द ही इसके तह तक पहुँचने के प्रयास में लगी हुई है।
ये भी खबरें पढ़े… नड्डा की जगह नितिन नवीन: कैसे बने भाजपा के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष







