Celebrity Ad Controversy: पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में एक हैरान कर देने वाला केस दर्ज हुआ है। यह केस बॉलीवुड के दो सुपरस्टार, ऋतिक रोशन और सलमान खान, समेत कोल्ड ड्रिंक कंपनी पेप्सिको और विज्ञापन काउंसलिंग के खिलाफ है। इस मामले की पहली सुनवाई 22 दिसंबर को हुई थी, जबकि दूसरी सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। 19 जनवरी की सुनवाई को लेकर सलमान, ऋतिक, कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञापन काउंसलिंग के वकील तैयारी में जुटे हैं।
क्या है यह पूरा मामला
इस मामले की जांच में पता चला कि यह विवाद कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन को लेकर है। एक छोटे बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन देखकर स्कूल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। विज्ञापन को देखकर उसे लगा कि कोल्ड ड्रिंक पीकर उसमें भी विज्ञापन में काम कर रहे अभिनेताओं जैसी शक्ति आ जाएगी। लेकिन ऐसी सोच रखते हुए जब वह मैदान में उतरा, तो वह रेस बुरी तरह से हार गया।

Celebrity Ad Controversy: पिता ने किया केस दर्ज
प्रतियोगिता नहीं जीत पाने से वह लड़का काफी हताश और निराश हो गया। उसकी निराशा को देखकर उसके पिता, दीपक दुबे, ने विज्ञापन में अभिनय करने वाले सलमान खान, ऋतिक रोशन, कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञापन काउंसलिंग के खिलाफ कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में मामला दायर किया।
Written By- Adarsh kathane







