Celebrity Wedding: मुंबई, 4 दिसंबर। साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने वर्ष 2017 में शादी की थी, लेकिन कुछ ही वर्षों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। हालांकि, उनके तलाक की वजह अब तक सामने नहीं आई है। जहाँ सामंथा ने हाल ही में राज निदिमोरु से शादी की है, वहीं नागा चैतन्य ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नापूर्णा स्टूडियो में विवाह किया था। दिलचस्प बात यह है कि सामंथा की दूसरी शादी, चैतन्य और शोभिता की शादी की सालगिरह से ठीक तीन दिन पहले हुई। अब इस जोड़े की शादी को एक वर्ष पूरा हो चुका है।

शोभिता: “मिसेज बने हुए एक साल बीत गया”
Celebrity Wedding: एक साल पूरा होने पर अभिनेत्री शोभिता ने इंस्टाग्राम पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शादी का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,“जैसे हवा हमेशा अपने घर की ओर ही बहती है, बिल्कुल वैसे ही मैं अपने पति के साथ इस एक साल के सफ़र में ताज़ा और नया महसूस कर रही हूँ, जैसे सोना तपकर नया महसूस करता है। एक साल बीत गया ‘मिसेज’ बने हुए।”
उनके इस पोस्ट के बाद दोस्तों, फैंस और साथी कलाकारों ने लाइक और कमेंट की बौछार कर दी और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। नागा चैतन्य ने कमेंट करते हुए लिखा,“तुम्हारी ज़िंदगी का हिस्सा बनकर मैं खुद को धन्य महसूस करता हूँ। सालगिरह की शुभकामनाएँ।” वहीं, दिया मिर्ज़ा ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

Celebrity Wedding: फिल्म ‘रमन राघव’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
Celebrity Wedding: शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असल पहचान वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन’ से मिली। शोभिता ‘कालाकांडी’ और ‘शेफ’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। देव पटेल द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ में शोभिता सीता के किरदार में दिखीं और इसी फिल्म से उन्होंने हॉलीवुड में अपना आगाज़ किया।
Written By- Yamini Yadav







