ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Chattisgarh encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

Chattisgarh encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

Chattisgarh encounter

Chattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है। इलाके में दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है, जिससे नक्सली संगठन दबाव में हैं। बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि कई अब भी सक्रिय हैं। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम बुधवार सुबह दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के भैरमगढ़ क्षेत्र के केशकुतुल जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

Chattisgarh encounter: घात लगाए बैठे नक्सलियों ने की फायरिंग

सूत्रों के अनुसार, DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन की ओर बढ़ रही थी, तभी नक्सलियों ने पहले से घात लगाकर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सली ढेर हो चुके हैं। सुरक्षाबलों की घेराबंदी में कई और नक्सली फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों की स्थिति पर पैनी नजर

मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेज दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में ड्रोन और अन्य तकनीकी साधनों से भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है, और आने वाले घंटों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें…Sanchar Saathi: संचार साथी एप मामले में सरकार ने प्री-इंस्टॉलेशन पर हटाई अनिवार्यता

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल