China fire: चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी शहर बाओटू में रविवार को एक भीषण धमाका हुआ। यह विस्फोट शहर के एक स्टील प्लांट में हुआ, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में भूकंप जैसा कंपन महसूस किया गया और कई इमारतें हिल गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
ब्लास्ट के बाद भूकंप जैसा झटका
राज्य संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह धमाका रविवार दोपहर एक स्टील प्लांट में हुआ। विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्रों में “स्पष्ट कंपन” महसूस किए गए। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
China fire: आग की लपटों में घिरा प्लांट
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद घटनास्थल पर भीषण आग की लपटें उठ रही हैं, जो पूरे कारखाने को अपनी चपेट में लेती नजर आ रही हैं। शिन्हुआ के अनुसार प्रारंभिक जांच में पांच लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। बचाव कार्य के दौरान कई घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
बाओगांग स्टील प्लांट में हुआ हादसा
China fire: जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट बाओगांग यूनाइटेड स्टील के प्लेट प्लांट में दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बाओगांग कंपनी बाओटू शहर की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है। धमाके के बाद इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वायत्त क्षेत्र और बाओटू शहर की फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर चीन में औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में किसानों को बड़ी राहत, आवारा पशुओं से छुटकारा







